Hindi, asked by pratibha2353, 6 months ago

बचपन पाठ कक्षा 6 के लेखक कौन है​

Answers

Answered by PRIME11111
5

Answer:

बचपन पाठ के लेखक कृष्णा सोबती है|

Answered by mapooja789
1

Given: बचपन पाठ कक्षा 6 के लेखक कौन है

Answer:

'बचपन' पाठ के लेखिका कृष्णा सोबती जी है ।

Explanation:

जीवन परीचय :

कृष्णा सोबती जी का जन्म 18 फरवरी 1925 को गुजरात (अब पाकिस्तान में) में हुआ था । वे हिन्दी की कल्पितार्थ एंव निबंध लेखिका हैं तथा उन्हें 1980 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1996 में साहित्य अकादमी अध्येतावृति से सम्मानित भी किया गया।

अतः वे अपनी संयमित और साफ-सुथरी रचनात्मकता के लिए जानी जाती हैं। उनकी मुख्य कृतियों में से-डार से बिछुड़ी, यारों के यार तीन पहाड, बादलों के घेरे, सूरजमुखी अंधेरे के और ऐ लड़की आदि है।

'बचपन' पाठ का सार :

इस पाठ में लेखिका ने आने बचपन की घटनओं, क्रिया-कलापों, तथा यादों का वर्णन किया है । वे कहती हैं कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसके पहनने – ओढ़ने में काफी बदलाव आया हैं। लेखिका ने बताया है कि उनके घर में बच्चों को अपना काम खुद करना सिखाया गया है।

बचपन में तो वह गहरे रंग के कपड़े पहनना पंसद करती थी । लेकिन अब बड़ी उम्र में हल्के रंग के कपड़े पहनती है। बचपन में रविवार के दिन वह सुबह ही अपने मोज़े / जुराबें धोती थी वे उसके बाद जूते पॉलिश करती थी ।

#SPJ3

Similar questions