Biology, asked by meenapal4321, 9 months ago

बचत-जीवन की सुरक्षा'
संकेत बिंदु---- बचत का वास्तविक अर्थ --आवश्यकता--लाभ--उपसंहार |
अथवा
2. पल-पल परिवर्तित प्रकृति वेश
संकेत बिंदु --प्रकृति क्या है--प्रकृति का महत्त्व-इसके बदलते रूप--हमारा कर्त्तव्य

Answers

Answered by Anonymous
7
  1. ❤Aaj ki bachat kal ki suraksha essay in hindi❤

हमें कल की सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से सोचने की जरूरत है, हमें धन दौलत, संपत्ति सभी की बचत करनी चाहिये। ... हम सभी वास्तव में अपने जीवन में अपनी धन संपत्ति आदि की बचत करके अपने कल की सुरक्षा कर सकते हैं और कई सारी परेशानियों से हम बच सकते हैं|

❤☜☆☞2.हिंदी साहित्य की महत्त्वपूर्ण विधाओं में एक है-अनुच्छेद लेखन। यह अपने मन के भाव-विचार अभिव्यक्त करने की विशिष्ट विधा है जिसके माध्यम से हम संबंधित विचारों को ‘गागर में सागर’ की तरह व्यक्त करते हैं। अनुच्छेद निबंध की तुलना में आकार में छोटा होता है, पर यह अपने में पूर्णता समाहित किए रहता है। इस विधा में बात को घुमा-फिराकर कहने के बजाए सीधे-सीधे मुख्य बिंदु पर आ जाते हैं। इसमें भूमिका और उपसंहार दोनों को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता है। इसी तरह कहावतों, सूक्तियों और अनावश्यक बातों से भी बचने का प्रयास किया जाता है। यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अनावश्यक बातों को छोड़ते-छोड़ते हम मुख्य अंश को ही न छोड़ जाए और विषय आधा-अधूरा-सा लगने लगे। अनुच्छेद लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

विषय का आरंभ मुख्य विषय से करना चाहिए।

वाक्य छोटे-छोटे, सरल तथा परस्पर संबद्ध होने चाहिए।

भाषा में जटिलता नहीं होनी चाहिए।

पुनरुक्ति दोष से बचने का प्रयास करना चाहिए।

विषय के संबंध में क्या, क्यों, कैसे प्रश्नों के उत्तर इसी क्रम में देकर लिखने का प्रयास करना चाहिए।

Answered by mrschogale
1

Answer:

upper answer is correct please do like 5X5 rate

Explanation:

lndi

Similar questions