Science, asked by barbie3778, 10 months ago

बचत महत्वपूर्ण क्यों है?

Answers

Answered by AnmolRaii
1

आजकल के दौर में बचत करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि जहाँ एक ओर जमाने के बदलते स्वरूप के साथ कदम मिलाना हमारे लिए जरूरी है। वहीं अपनी मेहनत की कमाई को फिजूलखर्ची से बचाना भी अत्यावश्यक है।

वक्त कभी कहकर नहीं आता, इसलिए हमें अच्छे व बुरे वक्त दोनों के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए, जिससे कि ऐसी नौबत ही नहीं आए कि हमको रुपयों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाना पड़े।

पैसे कमाने में तो बहुत वक्त लगता है लेकिन उसे गँवाने में दो मिनट से भी कम समय लगता है। यदि आपको अपने धन को सुरक्षित रखना है तो आपको बजट बनाकर चलना होगा। प्रारंभ में यह काम आपको बड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन धीरे-धीरे आप इसके आदी हो जाएँगे।

खर्चों का रखें हिसाब :-

प्रतिमाह का बजट बनाते समय आपको अपने खर्चों का हिसाब रखना होगा। इससे आपको अपने खर्चों का अंदाज हो जाता है। अपने सभी खर्चों को लिखने पर आपको यह पता लग जाएगा कि फिजूलखर्ची कहाँ हो रही है। अब आप बचत करने के लिए अपनी आय का कुछ हिस्सा बचत के लिए निकाल दें। इससे आप अपने खर्च का हिसाब करना भी ‍सीखेंगे और बचत करना भी।

लक्ष्य निर्धारित करें :-

अपने सपनों को पूरा करने के लिए व खर्चों को विराम देने के लिए फायनेंशियल लक्ष्य निर्धारित करें। आप इस चीज की प्री-प्लानिंग करें कि आपको क्या-क्या कीमती व जरूरी सामान खरीदना है और उसके हिसाब से अपना बजट निर्धारित करें। जैसे यदि आपको कार खरीदना है तो यह प्लानिंग करें कि महीने के आवश्यक खर्च और सेविंग के अलग रुपयों के अलावा आप अपने किस खर्चे को कम कर सकते हैं व कितने माह में आप कार खरीदने की पूँजी जमा कर सकते हैं? ऐसी प्लानिंग करके आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और वो भी अपने बजट में।

सेविंग अकाउंट बेस्ट च्वाइस :-

अपने बचत किए गए पैसों को सुरक्षित रखने के लिए सेविंग अकाउंट एक बेहतर विकल्प है। जब आपके हाथ में ज्यादा कैश नहीं होगा तो आप उसे खर्च भी सोच-समझकर करेंगे। आजकल कई बैंकों व पोस्ट ऑफिसों में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर कई फायदे की स्कीम्स मिलती हैं। आप अपने फायदे को ध्यान में रखकर इन स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं।

खर्च से पहले हिसाब :-

यदि आप बाजार में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आप जो भी वस्तु बाजार से खरीदना चाहते हैं। उसकी लिस्ट बनाकर ही बाजार जाएँ, जिससे कि आपको अपने खर्चों का अंदाजा हो जाए। शॉपिंग करते वक्त मोल-भाव करना भी कला है, जिसमें कुछ लोग माहिर होते हैं। मोल-भाव करने से अपने बजट में ही खरीददारी कर अपने रुपयों को बचा सकते हैं।

धन एक ऐसी चीज है, जो हमारे जीवन में बहुत मायने रखती है इसलिए धन को खर्च करने के साथ-साथ उसका कुछ हिस्सा सुरक्षित भी रखें, जिससे विपत्ति के समय यहीं धन आपके काम आए।

Similar questions