बचत पर निबंध हिंदी में
Answers
Answer:
please mark me brainlist
Explanation:
बचत छोटी भी हो सकती है और बड़ी भी परंतु बचत करनी अवश्य चाहिए। अधिकतर लोग बचत को सिर्फ धन से संबंधित मानते हैं परंतु ऐसा नहीं है। बचत धन की भी होती है और प्राकृतिक संसाधनों की भी। हम सभी का यह दायित्व है कि हम सभी हमारे देश के प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित उपयोग ना करें।
Answer:
भारत में प्राचीन काल से ही बचत करना अच्छी आदतों में से एक माना जाता है। यह सत्य भी है क्योंकि आज करी गई बचत भविष्य में हमारे काम अवश्य आती है। बचत छोटी भी हो सकती है और बड़ी भी परंतु बचत करनी अवश्य चाहिए।
अधिकतर लोग बचत को सिर्फ धन से संबंधित मानते हैं परंतु ऐसा नहीं है। बचत धन की भी होती है और प्राकृतिक संसाधनों की भी। हम सभी का यह दायित्व है कि हम सभी हमारे देश के प्राकृतिक संसाधनों का अनुचित उपयोग ना करें|
इसका उदाहरण इस प्रकार से है कि यदि आप अपने घर में बिजली के उपकरणों का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर ही करते हैं और आवश्यकता पूरी होने के पश्चात उस उपकरण को बंद कर देते हैं तो यह भी बचत की श्रेणी में ही आता है।
आप अपने घर से कम दूरी तक जाने के लिए गाड़ी अथवा मोटरसाइकिल जैसे वाहनों का उपयोग ना करें। इसके स्थान पर आप पैदल जा सकते हैं। यदि दूरी थोड़ी ज्यादा है तो आप साइकल का उपयोग भी कर सकते हैं। इससे भी प्राकृतिक संसाधन जैसे पेट्रोल और डीजल की बचत होगी।
Pls mark As brainliest