Hindi, asked by khushalch49, 29 days ago

बछेंद्री का कैप क्यों तहस-नहस हो गया​

Answers

Answered by sindhukatre1980
0

Answer:

उपनेता प्रेमचंद ने अभियान दल के सदस्यों को निम्न स्थितियों से अवगत कराया –

• पहली बड़ी बाधा खुंभु हिमपात की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दल ने कैंप – एक (6000 मीटर), जो हिमपात के

ठीक ऊपर है, वहाँ तक का रास्ता साफ़ कर दिया।

• यह भी बताया कि पुल बना दिया गया है, रस्सियाँ बाँध दी गई हैं तथा झंडियों से रास्ते को चिह्नित कर दिया गया है।

• बड़ी कठिनाइयों का जायजा ले लिया गया है।

• ग्लेशियर बर्फ़ की नदी है और बर्फ़ का गिरना जारी है। यदि हिमपात अधिक हो गया तो अभी तक किए गए सारे काम व्यर्थ हो सकते हैं। हमें रास्ते खोलने का काम दोबारा भी करना पड़ सकता है।

Explanation:

Mark me as brainlist

Similar questions