Hindi, asked by anuanuradhahl, 4 days ago

बछड़ा का अन्य वचन रूप​

Answers

Answered by shinepoonam16
1

Explanation:

बीमार ,दकसान,बंडल ,पुत्रों,सरलता ,झगड़ते,िसन्न ,इकटठे ,लड़कों,नुकसानएक बार एक बूढा -----------था। … उसके चार पुत्र थे। वे एक-िूसरेसेसिैव------------थे। उसने उन्हें नहीं झगडने की सलाह िी, दकन्तु सब व्यथय ।9 अक्तू॰ 2020

Answered by bhatiamona
0

बछड़ा का अन्य वचन रूप

बछड़ा का अन्य वचन रूप​ इस प्रकार होगा :

बछड़ा एकवचन रूप है, इसका अन्यवचन बहुवचन होगा

बछड़ा का बहुवचन बछड़े होगा।

बछड़ा : एकवचन

बछड़े : बहुवचन

व्याख्या :

हिंदी व्याकरण में भाषा के अन्तर्गत वचन के दो रूप होते हैं।

  • एकवचन
  • बहुवचन

एकवचन एक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है,यानि जहाँ पर केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान होता है, वहाँ एकवचन का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

कुर्सी, रोटी, कार, दाल आदि।बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति वस्तु, अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है, यानि जहाँ पर एक से अधिक व्यक्ति, स्थान या स्थान होता है, वहाँ पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

कुर्सियां, रोटियां, कारें, दालें आदि।

लड़के, लड़कियां, संतरे आदि।

हिंदी में बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो एकवचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।

जैसे

पुरुष - पुरुष

घर - घर

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/43409618

गुलाब का बहुवचन ?

https://brainly.in/question/29757975

थैला का बहुवचन क्या होगा?

Similar questions