Hindi, asked by mohitesachin457, 2 months ago

बडे भाई साहाब इस पाठ के आधार पर स्पष्ट किजिये​

Answers

Answered by nikhilsingh12102005
2

Answer:

बड़े भाई साहब बड़े सहनशील लड़के थे वह भी तो बच्चे ही थे लेकिन वे अपने भाई के साथ रहकर एक बदमाशी नहीं करते थे क्योंकि अगर वह बदमाशी करेंगे तो उनका भाई तो और अधिक करेगा खेलना कूदना तो सब को अच्छा लगता है उनका भी चाहा करता था कि वह भी खेले लेकिन वे खेलते तो उसके छोटे भाई को रोकने वाला फोन होता इसलिए वह नहीं खेलते थे छोटे भाई का पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लग रहा था वह तो बड़े भाई साहब के दांत पटाखे करने के कारण और थोड़ा बहुत पढ़ लेता था और दर्जे में ऑल आ जाता था लेकिन भाई साहब एक ही कक्षा में 2 या 3 साल फेल हो जाते थे इसलिए छोटे भाई को अपने पर घमंड हो गया और उन्हें चिढ़ाने लगा तो भाई साहब बोले की घमंड तो बड़े-बड़े कभी नहीं रहा तू क्या इतनी छोटी क्लास में पास हो कर घमंड कर रहे हो जब अलजेब्रा ज्योमेट्री और इतिहास पढ़ने पढ़ेंगे तब समझ में आएगा

please mark me as brainlist

Similar questions