Hindi, asked by Saumyans, 2 months ago

बडे़ भाई साहब पाठ में बड़े भाई के अनुसार " जीवन की समझ अनुभव से आती है "। अपने पिछले एक वर्ष के अनुभव के आधार पर बताइए कि आपने जीवन के विषय में कितना और क‌्या समझा। ( 80-100 शब्दों में लिखिए। )​

Answers

Answered by sarika001276
1

Explanation:

बड़े भाई साहब के अनुसार जीवन की समझ केवल किताबी ज्ञान से नहीं आती बल्कि अनुभव से आती है। इसके लिए उन्होंने अम्माँ, दादा व हैडमास्टर की माँ के उदाहरण भी दिए हैं कि वे पढ़े लिखे न होने पर भी हर समस्याओं का समाधान आसानी से कर लेते हैं। अनुभवी व्यक्ति को जीवन की समझ होती है, वे हर परिस्थिति में अपने को ढालने की क्षमता रखते हैं।

Similar questions