बडे होने पर आप जो बनने की अभिलाषा रखते हो उसके बारे मे सकारण लिखो
Answers
हर मनुष्य की कोई न कोई अभिलाषा होती है। कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई सैनिक बनना चाहता है तो कोई व्यापारी। मेरी अभिलाषा एक वायुयान चालक बनने की है। मैं वायुयान चालक (Pilot) बनकर देश-विदेश की सैर करना चाहता हूँ। बचपन से ही मुझे पक्षियों की तरह आकाश में उड़ने का शौक है। मैं पहले अपने देश के बड़े-बड़े नगरों को और यहाँ के लोगों को देखना और उनके खानपान आदि के बारे में जानना चाहता हूँ। विदेशी लोग कैसे रहते हैं और वे क्या खाते हैं – यह जानने की मेरी तीव्र इच्छा है। मैं विदेश जाकर दूसरे देशों की उन्नति के रहस्य जानना चाहूँगा। इससे मैं अपने देश को बहुत लाभ पहुँचा सकता हूँ। विज्ञान के क्षेत्र में मेरे देश ने दूसरे देशों की अपेक्षा कम उन्नति की है। मैं जर्मनी, जापान और फ्रांस जैसे प्रगतिशील देशों का दौरा करके अपने देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहता हूँ। मुझे आशा है कि भगवान मेरी इस इच्छा को अवश्य पूरा करेंगे।
Answer:
I hope this answer is correct