Hindi, asked by sinhaprem636, 1 year ago

बढते अपराधो पर दो मित्रो के बीच संवाद

Answers

Answered by babusinghrathore7
445

बढ़ते अपराधो पर दो मित्रों के बीच संवाद

राहुलः  आज आपने समाचार पत्र पढ़ा था? हमारे मौहल्ले में रात में कुछ दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान लेकर चले गए।

सौरवः हाँ, ऐसा कुछ दिन पहले भी पास के मोहल्ले में हुआ था। अब तो ये रोज रोज की बात हो गई हैं।

राहुलः सही हैं। महिलाओं के गहने झपट लेना और रात में दुकानों के ताले तोड़ देना तो जैसे आम बात हो गई हैं। पुलिस क्या कर रही हैं।

सौरवः पुलिस कोशिश तो कर रही हैं किन्तु अपराधी बड़े शातिर हैं। लगता हैं कि ये कोई प्रशिक्षित गिरोह हैं। जो बड़े पेशेवर तरीके से काम रहा है।

राहुलः सही कह रहे हो। लोगो को भी सतर्क रहना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। पुलिस को भी गश्त बढानी चाहिए।

सौरवः सही है। पुलिस को भी सादा कपड़ों में घूम-घूम कर पता करना चाहिए।

राहुलः बस आ गई। चलो चलते हैं।

Answered by priyanagar310
8

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Attachments:
Similar questions