बढते फैशन की बुराई मां और बेटी के बीच संवाद
Answers
बेटा: "माँ कल हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा।"
माँ: "तुम्हें पता है भारत को 70 साल पहले 15 अगस्त को आज़ादी मिली थी।"
बेटा: "उससे पहले भारत किन लोगों के अधीन था?"
माँ: "बेटा, उससे पहले यहाँ अंग्रेजों को शासन था।"
बेटा: "हमें किस प्रकार आज़ादी मिली?"
माँ: "लाखों लोगों ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया और भारत को स्वतन्त्र बनाया। तुमने भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चन्द्र बोस आदि का नाम सुना होगा। इन सब लोगों ने स्वतंत्रता की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई।"
बेटा: "मैंने पढ़ा है कि महात्मा गाँधी जी ने भारत को अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग से स्वंतंत्र करवाने का प्रयत्न किया और सफल हुए।"
माँ: "हाँ, उन्हें फादर ऑफ़ द नेशन भी कहते हैं।
OR
संवाद--
मां-- बेटा, आज मैंने न तुम्हारे लिए आलू के पराठे बनाएं है।
बेटी-- क्या? पर क्यों? मुझे आप मोटा बनाना चाहती है।
मां-- नहीं, बेटा। एक दिन खा लेने से कोई मोटा नहीं बन जाता।
बेटी-- मां,मैं बाहर पिज्जा खा लूंगी।
मां-- यह आपके स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इससे रोग की सृष्टि होती है।
बेटी-- मां, यह पराठा खाने से मेरे दोस्त मेरा मजाक बनाऐंगे।
मां- बनाने दो, मेरे लिए तुम मेरा सब कुछ हो। अगर तुमको कुछ हो गया तो मैं क्या करुंगी। बेटा खाना हमेशा पौष्टिक होना चाहिए।
बेटी-- मां, मुझे पसंद नहीं है। मैं तो बर्गर ही खाऊंगी।
मां-- तभी तो हर महिने पिंपल्स के लिए डाॅक्टर के पास जाती हूं। पेट दर्द से आधे महिने परेशान रहती हो।
बेटी-- मां, यह सब क्या फास्ट फूड की वजह से होता है?
मां-- हां, बेटा। इसलिए तो मैं तुझे हर रोज टिफिन देती हूं। हां, लोग तेरी मजाक न बनाएं इसलिए कभी पराठा देती हूं। मैं, मां हूं तेरी फिक्र मैं नहीं करुंगी तो कौन करेगा।
बेटी- ठीक है मां, आज से फास्ट फूड बंद और मां फूड शुरु।
मां- मेरा प्यारा बच्चा।
please mark me as brainlist