बढते फैशन को लेकर दो बुजु़ग महिलाओं के बीच संवाद
Answers
Answered by
3
नमस्कार अरे सुनीता जरा सुनो तो तुम कैसी हो मैं तो ठीक हूं अच्छा और तुम कैसी हो अरे मैं भी ठीक हूं क्या बताऊं आजकल हमारे घर में बहुत झगड़े होते रहते हैं क्यों क्या हुआ अरे क्या बताऊं जो मेरा पोता है ना वह दिन फैशन में ही डूबा रहता है उसके पास तो हम बुजुर्गों के पास बैठने का समय भी नहीं है वह सारा दिन घर से बाहर रहता है और हम अपने माता पिता की बात भी नहीं मानता अब मैं क्या बताऊं जरा आप ही बताइए मुझे अरे क्या बताऊं हमारे घर का भी यही हाल है कि मेरी पोती सारा दिन फैशन में डूबी रहती है सारा दिन मोबाइल पर ही लगी रहती है और मेकअप ही करती रहती है वह पढ़ने तो बिल्कुल नहीं जाती उसको भी बहुत डांट पड़ती है पर हां मैं उसे हर रोज शाम को अपने पास बिठाकर अपने बुजुर्गों की कहानियां सुनाती हूं जिससे उसका मन कई बार मेरी तरफ आकर्षित होता है मैं कहती हूं कि तुम भी अपने पोते को ऐसे ही कुछ समझाओ ताकि वह फैशन के और नाम दौड़े और अपने पढ़ाई की और ध्यान दे अच्छा अब मैं चलती हूं
Similar questions
Social Sciences,
7 months ago
Science,
7 months ago
Hindi,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago