CBSE BOARD X, asked by sandesar8an, 1 year ago

बढती हुई आबादी ने पर्यावरण को कैसे प्रभावित किया है?

Answers

Answered by latikagk
4
बढती आबादी ने पर्यावरण का संतुलन बिगाडा, ईश्वर ने प्रकृति में सबके लिए जगह बनाई, लेकिन स्वार्थी मनुष्य ने अपने स्वार्थ में सबको भुला दिया, वनों का दोहन, वृक्षों को काटा, रेतीले तट पर मानवी बस्ती बसा ली, वृक्षों को काटकर बडी-बडी इमारतें खडी कर दीं, पशु-पक्षियों का बसेरा छीना, वातावरण में वृक्षों की कमी के कारण गर्मी में बढोतरी हुई, बेमौसम बरसात, कभी तूफान, कभी आंधियाँ, कहीं बाढ तो कभी सूखा| आजकल भूकंप व भूस्खलन आम बात हो गई| नए नए रोगों और महामारियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया|


Similar questions