Hindi, asked by Singhabhay7460833911, 11 months ago

बढती हुई जनसंख्या एक चिंता का विषय । निबंध heading wise 250 words​

Answers

Answered by deepaliguptab1
2

प्रस्तावना

जनसंख्या को आमतौर पर किसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की कुल संख्या के रूप में जाना जाता है।  

आबादी का विकास चिंता का विषय बन गया है। दूसरी ओर ऐसे भी स्थान हैं जहां जनसंख्या की दर बहुत कम है। भारत को बढ़ती आबादी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दुनिया की करीब 17% आबादी भारत में रहती है जिससे यह दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक है |

इसके अलावा, भारत कम साक्षरता दर वाले देशों में से एक है । यह कारक भारत में जनसंख्या विस्फोट में काफी हद तक योगदान देता है। आमतौर पर देखा गया है कि निरक्षर और गरीब वर्ग में बच्चों की संख्या अधिक होती है।

भारत में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम

भारतीय जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं|  

  • न्यूनतम विवाहयोग्य आयु
  • मुफ्त शिक्षा
  • दत्तक ग्रहण को बढ़ावा देना

शहरी जनसंख्या में वृद्धि के दो मुख्य कारण हैं

1. प्रवास प्रभाव

भारत में ग्रामीण लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता जैसे रोजगार के कम अवसर, आय का निम्न स्तर, शिक्षा सुविधाओं का अभाव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सक सुविधाओं का अभाव । अतः ग्रामीण लोग शहरों में स्थानान्तरण कर लेते हैं ।

2. आकर्षण प्रभाव  

शहरी जीवन के अपने आकर्षण हैं । ग्रामीण लोग इन आकर्षणों से प्रभावित होकर कस्बों और शहरों में रहने का निर्णय लेते हैं ।

जनसंख्या विस्फोट का प्रभाव

मानव आबादी विस्फोट न केवल मनुष्य, लेकिन यह भी हमारे पर्यावरण और वन्य जीवन को प्रभावित करता है। हमने पक्षियों और जानवरों की कई प्रजातियों को विभिन्न कारकों के कारण विलुप्त होते देखा है। चूंकि अधिक आबादी को अधिक संसाधनों की आवश्यकता होती है, वनों की कटाई तेज दर से हो रही है जो इन जानवरों के घरों को दूर ले जाती है। इसी प्रकार, उनके निवास स्थान को मानवीय गतिविधियों के कारण नष्ट किया जा रहा है।

Know more

Q.1.- Badhti abadi ki bhumika par niband

Click here- https://brainly.in/question/8793216

Q.2.- Garibi mai badhti hui niraksharta par nibandh

Click here- https://brainly.in/question/8243547

Similar questions