BEC का पूरा नाम क्या है
Answers
Answer:
Bose-Einstein condensate (BEC), a state of matter in which separate atoms or subatomic particles, cooled to near absolute zero (0 K, − 273.15 °C, or − 459.67 °F; K = kelvin), coalesce into a single quantum mechanical entity—that is, one that can be described by a wave function—on a near-macroscopic scale.
BEC का पूरा नाम है...
Bose–Einstein condensate (BEC )
जिसका हिंदी में अर्थ हुआ..
बोस-आइंस्टाइन संघनन
बोस आइंस्टाइन संघनन पदार्थ की एक ऐसी अवस्था है, जिसमें बोसॉन गैस को परम शून्य तापमान के निकटतम तापमान तक ठंडा किया जाता है, जिससे संघनित होकर पदार्थ की एक नई अवस्था प्राप्त होती है, जिसे बोस-आइंस्टाइन संघनन (Bose–Einstein condensate (BEC ) कहते हैं। यानी कि बोसॉन को परम शून्य तापमान के निकटतम ताप तक ठंडा करके बोस-आइंस्टाइन संघनन प्राप्त किया जा सकता है। यहाँ पर परम शून्य तापमान से तात्पर्य 0 K अथवा –273.15 डिग्री सेल्सियस होता है। इस नई अवस्था में अधिकतर बोसॉन अपनी निम्नतम क्वांटम अवस्था में रहते हैं।
प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस ने सबसे पहले पदार्थ की अवस्था के बारे में सिद्धांत प्रतिपादित किया था। इस सिद्धांत के बारे में बोस और आइंस्टाइन नें 1924-25 में मिलकर सिद्धांत प्रतिपादित किया था, इसलिये इसका नाम बोस-आइंस्टाइन संघनन (Bose–Einstein condensate (BEC ) रखा गया।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼