Behan ki shadi par Aane Hetu Mitra ko Patra
Answers
Address and date
प्रिय मित्र
मुझे तेरा पत्र मिला पत्र मे तुने मुझसे पुछा था कि मेरी बहन की शादी कब है?
मै तुझे यही बताने के लिए पत्र लिख रही हू कि मेरी बहन की शादी दिनाक ______ को है। तुझे मैने यह पत्र यही बताने के लिए एव्म तुझे और तेरे पूरे परिवार को मेरी बहन की शादी मे बुलाने के लिए लिखा है इसलिए तू सपरिवार मेरी बहन के शादी मे आना।
तेरी प्यारी मित्र
सोनू
WZ 15 ,
राजा गार्डन,
नई दिल्ली,
110092
प्रिय सिया,
मेरी बहन दिशा के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। यह समारोह 22 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में ट्रिवोली बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा। हम जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आपकी सम्मानित उपस्थिति के लिए तत्पर हैं।
तुम्हारा मित्र
कनक