Hindi, asked by tanvir1333, 1 year ago

behan ko Kisi durghatna ka varnan karte hue Ek Patra likhe in Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

नमस्ते दीदी,

आशा करती हूँ कि आप  छात्रावास में ठीक होगी। इस पत्र में आपको मेरे साथ हुई दुर्घटना के बारे में विस्तार से बताना चाहती हूँ | जब मैं सुबह स्कूल जा रही थी | रास्ते में मुझे बहुत सारे बंदर मिले | मैं साइड से निकल गई लेकिन | सामने से एक बड़ा सा पागल बंदर आ रहा था उसने जोर से धक्का मारा और भाग गया | मैं नीचे गिर गई | मैं इतनी जोर से गिरी की मेरे सर से और बाजू , टांग से खून निकलने लग गया | सब लोग मेरे पास आ गए और मुझे अस्पताल ले गए| यह दिन मैं कभी  नहीं भूल सकती | मुझे काफी लग गई थी | मुझे तब से बंदर से बहुत डर लगता है | अब मैं ठीक हूँ | जल्दी मिलेंगे |अपना ध्यान रखना |

आपकी छोटी  बहन ,  

विशाली  |

Answered by Anonymous
2

गांधीनगर, पटना

बिहार

दिनांक :- १८/०८/२०१९

प्रिय दीदी,

आशा करता हूं कि आप ननिहाल में ठीक-ठाक होंगे।

और नानी , नाना , मामी , मामा जी सब कुशल से होंगे। नया पत्र आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं की हम सब परसों मेला घूमने गए थे। जिसमें सभी लोगों ने बहुत मजा किया , और बहुत घूमे ,खूब खाएं और खूब झूला झूले ।

लेकिन हमारे साथ एक दुर्घटना हो गया। मैं झूला झूल रहा था । तभी झूले का नट बोल्ट खुल गया । वह पहले से ही मिला था । मैं जब झूल रहा था , तभी वह टूट गया और पूरा झूला नीचे गिर गया । मुझे कुछ चोटें आई और मेरा पांव टूटा है । डॉक्टर ने 1 महीने के लिए बेड रेस्ट करने कहा है। जिसके बाद मेरा टांग सही हो जाएगा। शेष बातें मिलने पर । अपना ख्याल रखना।

आपका प्रिय भाई

- विश्वजीत प्रसाद

____________________________________

न्यवाद

Similar questions