behen ko rakshabandan ki badhai dete hue patra
Answers
Answer:
प्रिय दीदी,
प्रणाम
दीदी मैं यहाँ पर कुशल से हूँ, आशा है आप भी सकुशल होगी। मुझे आपने शिकायत है कि लगता है आप अपने छोटे भाई को भूल गयीं। मैं इस रक्षा-बंधन पर आपकी राखी का इंतजार ही करता रह गया परन्तु आपकी राखी नही आयी। दीदी क्या आपने राखी भेजी थी या आप राखी भेजना भूल गयी। मेरी कलाई इस रक्षा-बंधन पर सूनी ही रह गयी। ऐसा पहली बार हुआ है कि रक्षाबंधन पर मेरी कलाई पर आपकी राखी नही बंधी हो। इसका मुझे बड़ा दुख हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है आप अपने इस छोटे भाई को भूली नही हो, आपने राखी अवश्य भेजी होगी लेकिन शायद डाक आदि में किसी गड़बड़ी के कारण मुझे अभी तक राखी नही मिली होगी। आप जवाबी पत्र द्वारा बताना कि आपने राखी भेजी थी कि नही।
बाकी आप सुनाओ कि आपका स्वास्थ्य कैसा है?, जीजाजी कैसे हैं? उनका व्यापार कैसा चल रहा है? मुझे ये जानकर खुशी हुई कि मैं मामा बनने वाला हूँ। आपको बधाई हो, आप अपना ध्यान रखना। माँ-बाबूजी की तरफ से आपको स्नेह, मेरी तरफ से आपको पुनः स्नेह युक्त प्रणाम। पत्र का जवाब शीघ्र देना, शेष अगले पत्र में....
आपका छोटा भाई....
नकुल
Explanation: