benefits of lakes in hindi
Answers
Answer:
कश्मीर की वूलर झील झेलम नदी पर बनी गोखुर झील है. यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील (The largest freshwater lake) है.
चिल्का झील खारे पानी की भारत की सबसे बड़ी झील है. इस लैगून झील में नौसेना का प्रशिक्षण केंद्र (Naval Training Center)भी है.
ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित महाराष्ट्र के बुलढाना की लोनार झील एक क्रेटर झील (crater lake) है.
उकाई (गुजरात) ताप्ति नदी पर स्थित मानव निर्मित झील (man-made lake) है.
स्टेनले जलाशय तमिलनाडु में कावेरी नदी पर बने मेट्टूर बाँध के पीछे बनी झील है.
बेम्बनाड झील (केरल) में वेलिंग्टन द्वीप है जहाँ पर नौकायान प्र्तियोगताएँ भी होती हैं.
राणाप्रताप सागर जवाहर सागर (राजस्थान) एवं गांधी सागर (मध्य प्रदेश) चम्बल नदी पर स्थित झीलें हैं.
गोविन्द वल्लभ पन्त सागर (उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) सोन की सहायक नदी रिहंद पर बनाई गई झील है.
पेरियार झील एक कृत्रिम झील (artificial lake) है.
लोकटक झील (मणिपुर) मीठे पानी की पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी झील है. इस झील में “किबुललामजाओ” नामक तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क (Keibul Lamjao National Park) है.
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना (National Lake Conservation Project) का आरम्भ केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जून, 2001 में किया गया था.
भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (artificial lake) गोविन्द सागर झील है. यह पंजाब के रोपड़ जिले में सतलज नदी पर स्थित भाखड़ा-नांगल परियोजना के तहत बने बाँध से निर्मित हुआ है.
साम्भर एवं डीडवाना लार मरुस्थल के पूर्वी सिरे पर खारे पानी की झीलें (salt water lakes) हैं. साम्भर झील बौलसन (bolsena lake) एवं डीडवाना झील प्लाया का उदाहरण है.
Answer:
संसार की सबसे ऊॅची झील तिब्बत की टिसो सिकरु है जो कि तिब्बत के पठार पर 18284 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है
मृृत सागर संसार की सबसे नीची झील है जो कि सागर तल से 393 मीटर की नीची है
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बडी झील यूूरेशिया का कैस्पियन सागर है
साइबेरिया की बैकाल झील सबसे बडी मीठे पानी की झील है
मृत सागर संसार की सबसे अधिक खारे पानी वाली झील है
कैस्पियन सागर संसार की सबसे बडी खारेे पानी की झील है फिनलैण्ड में अगुली के आकार की अनेक झील पायी जाती हैंं इसे झीलों का देश भी कहते है
पेेरू व बोलिविया की सीमा स्थित टिटिकाका झील विश्व की सबसे ऊॅची नौौकागम्य झील है
Explanation:
MAKE ME AS A BRANILIST