Hindi, asked by sunil9818519718, 7 months ago

benifits of traditional classes in Hindi essays ​

Answers

Answered by kumareshwarvk285
1

Answer:

पूरी दुनिया में आजकल के इस इंटरनेट और डिजिटल दौर में तकरीबन सभी लोग हरेक एक्टिविटी के लिए 24x7 अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और टेबलेट पर ऑनलाइन एप्रोच अपना रहे हैं. ऐसे में, एजुकेशनल फील्ड भी अब इसका अपवाद नहीं रहा है. आजकल हमारे टीचर्स और स्टूडेंट्स अपने एजुकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स, असाइनमेंट या प्रैक्टिकल्स के लिए काफी हद तक ऑनलाइन लर्निंग का सहारा ले रहे हैं मसलन देश-विदेश के नामी और प्रसिद्ध स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के साथ विभिन्न मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स भी अपना स्टडी मटीरियल, असाइनमेंट्स, सैंपल पेपर्स, टाइम-टेबल सहित सभी जरुरी और महत्वपूर्ण सूचनाएं अपने स्टूडेंट्स और उनके गार्जियन्स के साथ ऑनलाइन साझा करते हैं. आजकल अधिकतर लोग क्लासरूम टीचिंग के बजाय ऑनलाइन लर्निंग को ज्यादा इफेक्टिव मानने लगे हैं. दरअसल, इन दोनों ही एजुकेशनल मेथड्स के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं. आज के जमाने में दोनों में से केवल एक मेथड की तरफदारी करना किसी भी तरह की अक्लमंदी नहीं है. एक मेथड की कमी को असल में दूसरा मेथड पूरी कर देता है. दूसरी तरफ यह भी सच है कि कई टीचर्स, पेरेंट्स या स्टूडेंट्स के मन में ऑनलाइन

लर्निंग से मिलने वाले फायदों को लेकर संदेह बना रहता है. फिर भी, बहुत से स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा का यह नया मेथड एक वरदान साबित हुआ है. इसने पूरी दुनिया में हरेक उस इंसान के लिए सीखने के काफी अवसर मुहैया करवाये हैं जो कुछ सीखना चाहते है.....तो आइये आज इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन लर्निंग से मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में एक चर्चा करते हैं जैसेकि:

I hope it will help you have a nice

Answered by Anonymous
0

Answer:

ऑनलाइन क्लासेस Vs ट्रेडिशनल क्लासेस दोनों के इसके अपने अलग अलग फ़ायदे और नुकसान हैं। ऑनलाइन कक्षाओं में छात्र और शिक्षक अपने अपने दूरस्थ स्थान से डिजिटल मोड के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं और पठन पाठन का कार्य ऑनलाइन ही किया जाता है जबकि पारंपरिक कक्षाओं में छात्र और शिक्षक स्कूल की कक्षाओं में एक दुसरे से वास्तविक रूप से मिलकर आमने सामने पठन पाठन का कार्य करते हैं और अपने ज्ञान को समृद्ध करते हैं। आज यहां हम 'ऑनलाइन कक्षाओं बनाम पारंपरिक कक्षाओं' Online Classes vs Traditional Classes in hindi' के पक्ष और विपक्ष के बारे में चर्चा करेंगे। हम पारंपरिक कक्षाओं बनाम ऑनलाइन कक्षाओं पर निबंध रूप (Online Classes vs Traditional Classes essay in hindi) में इसके सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए चर्चा करेंगे।

Explanation:

ऑनलाइन क्लासेस Vs ट्रेडिशनल क्लासेस दोनों के इसके अपने अलग अलग फ़ायदे और नुकसान हैं। ऑनलाइन कक्षाओं में छात्र और शिक्षक अपने अपने दूरस्थ स्थान से डिजिटल मोड के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं और पठन पाठन का कार्य ऑनलाइन ही किया जाता है जबकि पारंपरिक कक्षाओं में छात्र और शिक्षक स्कूल की कक्षाओं में एक दुसरे से वास्तविक रूप से मिलकर आमने सामने पठन पाठन का कार्य करते हैं और अपने ज्ञान को समृद्ध करते हैं। आज यहां हम 'ऑनलाइन कक्षाओं बनाम पारंपरिक कक्षाओं' Online Classes vs Traditional Classes in hindi' के पक्ष और विपक्ष के बारे में चर्चा करेंगे। हम पारंपरिक कक्षाओं बनाम ऑनलाइन कक्षाओं पर निबंध रूप (Online Classes vs Traditional Classes essay in hindi) में इसके सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए चर्चा करेंगे।

Similar questions