Hindi, asked by harsh07natu, 1 year ago

Berah chalna ka vakya me prayog kijiye ki uska arth spasht ho jaye

Answers

Answered by Nancy6
21
गलत या बुरे रास्ते पर चलने वाला। iska artha yeh hai
Answered by qwstoke
0

बेराह चलना का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है

बेराह चलना - गलत काम करना, गलत दिशा की ओर बढ़ना

राम ने शरद से कहा ," इस प्रकार बेराह चलकर तुम अपनी मंज़िल नहीं पा कोगे"

अन्य मुहावरे

- आगबबूला होना - क्रोधित होना

अपनी बात न मानने पर बबलू की मां , बबलू पर आग बबूला हो गई ।

- आ बैल मुझे मार - मुसीबत को बुलावा देना।

कभी कभी गलत लोगो का साथ देकर हम " आ बैल मुझे मार" वाला काम करते है।

- आंख में रखना - नजरदारी रखना ,

हमें अपने बच्चो को आंख में रखना चाहिए।

- नाच न जाने आंगन टेढ़ा - काम न बनने पर किसी और को जिम्मेदार ठहराना।

रवि ने परीक्षा के समय पढ़ाई नहीं की, उसके अंक कम आने कर वह कहने लगा कि प्रश्नपत्र बहुत कठिन था। इस पर उसके पिता ने कहा , " नाच न जाने आंगन टेढ़ा।"

Similar questions