Berojgari,dukh karj tanaw se mukti pane ka upay nasha hai kya?
Nahi to betonko nasheshe kaise bachaye aur sanskari kaise banaye?
Answers
Answered by
0
बेरोजगारी, दुख, कर्ज तथा तनाव से निकलने का रास्ता नशा करना कभी नहीं हो सकता। यह लोगों कि गलत मानसिकता है कि नशा करने से उन्हें राहत मिलेगी।
नशा करने के कारण लोग खुद को और भी बर्बाद कर लेते हैं। जिनके पास पैसे नहीं हैं वो नशा करने हेतु अपनी जमीन जायदाद बेच देते हैं और कंगाली में आ जाते हैं।
नशा करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इससे कई तरह की बीमारियां होती है। हम सभी को नशा से दूर रहना चाहिए।
जिन्हे भी यह लत है उन्हें समझाने से लाभ हो सकता है कि बेरोजगारी नशा करने से कम नहीं होगा। नशा छुड़ाने हेतु नशा मुक्ति केंद्र भी एक उपाय है।
ऐसे लोगों की ज्यादा से ज्यादा किसी काम में उलझा के रखना चाहिए तथा सही मार्ग दिखाना चाहिए।
Similar questions