Best poem on fuel conservation in hindi
Answers
Answered by
90
आओ बच्चों तुम्हें बताएँ ,
बातें ईंधन के संरक्षण की ।
जिससे चलती सारी दुनिया ,
बिना रोक-ठोक की ।।
गाड़ी हो या कल-कारखाना ,
या बातें हो घर के गैस सिलिंडर की ।
बिना ईंधन कुछ नही चल सकता ,
सुनो ये बातें जानकारी की ।।
पेट्रॉल हो या कोयला ,
या हो बातें पाकृतिक गैस की ।
सीमित हैं ये सारे ईंधन,
बर्वाद न करो बिन काम की ।।
प्राप्त करो अधिक जानकारी,
सौर उर्जा व गोबर गैस की ।
जिसका उपयोग करना है ,
संरक्षण हेतु पाकृतिक ईंधन की ।।
बचाएँ ईंधन बचाएँ धरती ,
यह दायित्व हमारी है ।।
जन-जन हो जागरूक इस हेतु ,
यह उत्तरदायित्व हमारी है।।
कल न हो कोई संकट ईंधन की ,
इस हेतु आज हमे बदलना है ।
खोज करे नये उर्जा की,
जिससे खुशहाल हो हमारा भविष्य ।।
बातें ईंधन के संरक्षण की ।
जिससे चलती सारी दुनिया ,
बिना रोक-ठोक की ।।
गाड़ी हो या कल-कारखाना ,
या बातें हो घर के गैस सिलिंडर की ।
बिना ईंधन कुछ नही चल सकता ,
सुनो ये बातें जानकारी की ।।
पेट्रॉल हो या कोयला ,
या हो बातें पाकृतिक गैस की ।
सीमित हैं ये सारे ईंधन,
बर्वाद न करो बिन काम की ।।
प्राप्त करो अधिक जानकारी,
सौर उर्जा व गोबर गैस की ।
जिसका उपयोग करना है ,
संरक्षण हेतु पाकृतिक ईंधन की ।।
बचाएँ ईंधन बचाएँ धरती ,
यह दायित्व हमारी है ।।
जन-जन हो जागरूक इस हेतु ,
यह उत्तरदायित्व हमारी है।।
कल न हो कोई संकट ईंधन की ,
इस हेतु आज हमे बदलना है ।
खोज करे नये उर्जा की,
जिससे खुशहाल हो हमारा भविष्य ।।
DiyaDebeshee:
osme poem!!!
Similar questions