Hindi, asked by Adarshhhhh, 11 months ago

Best poen on Indit Army in Hindi....

Answers

Answered by sneha7587
1

hope this will help you...

Attachments:

Adarshhhhh: Waaah ji waaah
sneha7587: for what
Adarshhhhh: Nice poem
Adarshhhhh: It looks my heart away
kunalsingh77: good poem
sneha7587: thanks
Answered by LovelyG
3

\red{\huge{Answer -}}

Bhartiya Sipahi

खून जमाती ठण्ड में भी

सीना ताने खड़े हुए

बदन जलाती गर्मी में भी

सीमाओं पर अड़े हुए

बाँध शहादत का सहरा

मृत्यु से ब्याह रचाते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते हैं।

बर्फीली वायु हो चाहे

तूफानों ने दी हो चुनौती

चाहे दुश्मन के खेमे से

गोली की बौछारें होती

चाहे हो कैसी भी विपदा

पर ये ना घबराते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते हैं।

माँ, पत्नी, बच्चों से दूर

राष्ट्र धर्म में रमे हुए

दिल में कितना दर्द ये पाले

पर सीमा पर डंटे हुए

अपनी जान गंवाकर भी

दुश्मन को धूल चटाते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते हैं।

धरती माँ के सच्चे बेटे

सर पर कफ़न बाँध कर बैठे

नींद नहीं उनकी आँखों में

ताकि हम सब चैन से लेटे

देश की रक्षा के खातिर वे

वीरगति को पाते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते हैं।

कुर्बानी वीरों की जीवन

कितनो को दे जाती है

उनके रक्त से सिंचित धरती

धन्य-धन्य हो जाती है

मौत भी क्या मारेगी उनको

जो मरकर भी जी जाते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते है।

देख तिरंगा इन वीरों को

गर्वित हो लहराता है

भारत माँ का मस्तक भी

शान से यूँ इठलाता है

जब-जब सीना ताने ये

जीत का बिगुल बजाते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते हैं।

इन्हें जन्म देने वाली

कोख के अहसानमंद

पत्नी और परिवार के

बलिदान को शत-शत नमन

इस अतुल्य त्याग का

हम मिलकर गीत गाते हैं

देश के वीर सिपाही देखो!

माँ का कर्ज चुकाते हैं।


Adarshhhhh: Waaaash
Adarshhhhh: Nice poem
LovelyG: Thank you ji ❤️
Adarshhhhh: Koi gal nhi ji
kunalsingh77: good poem
LovelyG: :)
kunalsingh77: (:
rajpatil9: supperrr poem
Similar questions