Hindi, asked by saidilyas, 1 year ago

Best slogan on women's education in hindi

Answers

Answered by ShubhankarPro
1

Here are some of the answers to this question
1) जब हैं नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों नारी को कहे बेचारी.

2) महिलाओं को दे शिक्षा का उजियारा, पढ़-लिख कर करें रोशन जग सारा.

3) सशक्त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज.

4) नारी का करो सन्मान तभी बनेगा देश महान.

5) भेदभाव जुल्म मिटायेंगे, दुनिया नई बसायेंगे, नई है डगर, नई हैं सफ़र,
अब हम नारी आगे ही बढ़ाते जायेंगे.

6) बराबरी का साथ निभाएं, महिलएं अब आगे आएं.

7) जीवन की कला को अपने हाथो से साकार कर, नारी ने संस्कृति का रूप निखारा हैं,
नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार हैं.

8) हर ज्ञानी से बतियाना है सो पढ़ना है, मीरा का गाना गाना है सो पढ़ना है,
मुझे अपना राग बनाना है सो पढ़ना है, अनपढ़ का नहीं ज़माना है सो पढ़ना है,
क्योकि मैं नारी हूं मुझे पढ़ना है.

9) मैं भी छू सकती हूं आकाश…. मौके की है मुझे तलाश.

10) अबला नहीं है बिलकुल नारी, संघर्ष रहेगें हमारा जरी.

Similar questions