Hindi, asked by divyanshisingh1783, 2 days ago

Best user
modrater
brainly stars
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अपने मित्र को अपने भाई की शादी मैं बढ़े हुए पत्र

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Don't Dare to spam !​

Answers

Answered by parthaga13
1

019 अक्तूबर, 20XX

प्रिय सखी

स्नेह!

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।

कार्यक्रम

दिनांक 21 अक्तूबर, 20XX

घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं

बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं

स्थान: घर का आँगन

दिनांक 22 अक्तूबर, 20XX

स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं

स्थान: अशोक होटल, कोलकाता

तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।

शेष तुम्हारे मिलने पर।

तुम्हारी सखी

क। ख। ग।

Pleaze mark me as brainliest

Answered by SHUBHMALHOTRA
1

बैंक कॉलोनी

महाराष्ट्र, पुणे

दिनांक - 19-मई-2021

प्रिय मित्र लिसा

स्नेह

मैं याहा सकुशल हू आशा कर्ता हु की तुम भी ठीक होगे मैने तुम्हे ये पत्र इसलिय लिखा क्योकी अगले हफ्ते मेरे भाई की शादी है मैं चाहता हूं की तुम्भी आओ और अपने परिवार को भी लाओ |

अत मैं चाहता हूं की तुम बार देर तक रुको |

छोटी को मेरा प्यार बडो को मेरा नमस्कार

धन्यवाद

आपका दोस्त

शुभ

Similar questions