Beta bachaw rastriy abhiyan nibndh Hindi
Answers
Explanation:
निबंध ⋆ निबंध लेखन ⋆ Essay in Hindi ⋆
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर निबंध। Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi
यत्र नार्यस्तु पुजयन्ते रमन्ते तत्र देवता अर्थात्
जहाँ नारियों को सम्मान दिया जाता है वहाँ साक्षात् देवता निवास करते हैं ये आपकी और मेरी कही हुई बात नहीं हैं वरन् वेद वाक्य है, फिर भी इस ध्रुव सत्य पर उपेक्षा के बदल सदियों से मँडराते आ रहे हैं। विषय के आधुनिक पक्ष की ओर विचार करें तो मुझे एक तरफ़ यह जानकर बड़ी प्रसन्नता होती है कि नारी सशक्तीकरण, लाड़ली योजना, बेटी-बचाओ,बेटी पढ़ाओ आदि योजनाएँ लागू की जा रही हैं जो साबित करती है कि अभी भी समाज के ऊँचे पदों पर बुद्धिजीवी लोग आसीन हैं जो सृष्टि की संरचना में आधीभूमिका निभाने वाली महीयशी महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्यरत हैं दूसरी तरफ़ यह सोचकर मुझे काफ़ी दु:ख होता है किभारत जैसे देश में ऐसे भी लोग हैं जिन्हें यह बताने की ज़रूरत है कि नारियों को भी उनका अधिकार मिलना चाहिए।
उनलोगों के ज़हन में ये साधारण-सी बात क्यों नहीं आती कि उनके अस्तित्व में आधी साझेदारी स्त्री की ही है और अगर वो इस विषय पर थोड़ा और विचार करें तो वे यह भी जान पाएँगे कि अगर उनके व्यक्तित्व में कहीं भी कुछ भी कमी रह गई है तो इसके पीछे का एकमात्र कारण उनसे जुड़ी स्त्रियों के अधिकारों का हनन है। आज के इस विकासशील देश में जहाँ मंगलयान की सफलता पर पूरा विश्व भारत को शुभकामनाएँ दे रहा है। उसी समय एक सवाल मुंह उठाता है कि क्या भारत केवल तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है? क्या नारियों के प्रति सोच-विचार की मानसिकता में प्रगति शिथिल पड़ी हुई है? लिंगानुपात के बढ़ते असंतुलनको देखकर भी हमारी आँखें नहीं खुलती। पिछले 14 वर्षों से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियाँ ही अव्वलआ रही हैं।
यहाँ तक कि विश्वविख्यात मनोवैज्ञानिक सिग्मंड फ्रोएड ने अपने प्रयोगों से सिद्ध कर दिया है कि स्त्रियाँ पुरुषों की तुलना में अधिक मेहनती, धैर्यवान, अहिंसक और ईमानदार होती हैं और ये सभी गुण उन्नति के मार्ग में मील का पत्थर साबित होती है। ये सब जानने के बाद भी हम नारियों के साथ अमानवीय व्यवहार कैसे कर सकते हैं? क्या ऐसा कृत्य पाशविकता का पर्याय नहीं है?
अब आवश्यकता है कि हम नज़र उठा कर देखें उन देशों की तरफ़ जो विकसित हैं और पाएँगे कि सभी विकसित देशों में एक बात सामान्य है कि वहाँ नारियों को पुरुष के समान अधिकार दिया जाता है। शायद ऐसे ही कुछ कारण हैं जिस वजह से हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की है।
बेटा बचाओ राष्ट्रीय अभियान
Explanation:
जहाँ भारत सरकार ने एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत भारत में लड़कियों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए की जिससे उनके गिरते आंकड़े में कमी आयी वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के खिलाफ होने वाले जुर्म भी बढ़े। भारतवर्ष में बेटियाँ कभी भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं उसके पीछे सिर्फ एक कारण है हमारे बेटे ।
यदि हम अपने बेटों को अच्छी शिक्षा दें और उन्हें कुसंगति में पड़ने से बचाये तो हमारे देश का विकास बहुत अच्छे रूप में होगा।
हमें अपने बेटों को किसी खतरे से बचाने की जरुरत नहीं है बल्कि हमें जरूरत है उन्हें कुसंगति से बचाने की। यदि हम अपने बेटों से बात कर उन्हें सत्संगति और कुसंगति का महत्व बताएं तो अवश्य ही हमारे देश में हमारे बेटों का भविष्य तो संवरेगा ही साथ ही हमारी बेटियाँ भी सुरक्षित महसूस करेंगी ।
अतः ये कहा जा सकता है कि हमारे देश में बेटों के लिए कोई प्रत्यक्ष खतरा नहीं है लेकिन कुसंगति किसी प्रत्यक्ष खतरे से कम भी नहीं है । ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे बेटे यदि गलत काम करते है तो उनका जीवन ही ख़राब होता है और इसलिए हमें उन्हें बचने कि जरूरत है ।
यदि हम बेटा बचाओ को एक राष्ट्रीय अभियान बना देंगे तो कभी भी किसी बेटे को किसी भी जुर्म में जेल में नहीं जाना पड़ेगा और न ही उसका भविष्य खराब होगा। तो आओ मिल कर करे इसमें सहयोग और बचाएं अपने बेटों को ।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
बारिश का एक दिन पर निबन्ध।
brainly.in/question/12863248
सर्दी का एक दिन पर निबंध
brainly.in/question/14388979