Hindi, asked by shadianshub5158, 1 year ago

Beti bachao beti padhao 5 lines in Sanskrit

Answers

Answered by simar150985
18
Sorry I don’t know Sanskrit
Answered by Priatouri
8

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

Explanation:

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को प्रारंभ की गई एक योजना है।
  • इसका उद्देश्य गिरते हुए बाल लिंगानुपात के मुद्दे को संबोधित करना है। यह महिला और "बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय" द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई एक राष्ट्रीय पहल है।
  • इस योजना की शुरुआत में इसमें एक सौ करोड़ रुपए का नियोजन किया गया था।
  • यह योजना में मुख्यता उत्तर-प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तराखंड के राज्यों के साथ-साथ दिल्ली (संघ राज्य) में भी प्रारंभ की गई।
  • इसने शुरू में देश भर के 100 जिलों में मल्टी-सेक्टर एक्शन पर ध्यान केंद्रित किया, जहां बाल लिंगानुपात  कम था।

और अधिक जानें:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

https://brainly.in/question/217698

Similar questions