Hindi, asked by Rajat560, 1 year ago

Beti bachao beti padhao in hindi free education

Answers

Answered by taibak35
0

Answer.

Beti Bachao, Beti Padhao is a campaign of the Government of India that aims to generate awareness and improve the efficiency of welfare services intended for girls. The scheme was launched with an initial funding of ₹100 crore.

Launch year: 2015

Launched by (prime minister): Narendra Modi

VIDEOS FROM THE WEB

Answered by paryuljain23
0

Hey!!! Liam here is your answer :

❀ हमारे देश में यह बर्षो से चला आ रहा है की लोग अपनी बेटियों को जन्म लेते है ही मार देते थे| पर अब तकनिकी सुविधाओ के आड़ में कुछ लोग अपनी बेटियों की भ्रूण हत्या कर देते है जब की वे जानते है की भ्रूण हत्या करना गुनाह है|

❀ आये दिन हमारे देश में बेटियों की भ्रूण हत्याए की जाती है| इसकी वजह से बेटियों की संख्या कम हो रही है| इस योजना और कायदों के रहेते भी कुछ लोगो की मानसिकता तो बदली नही जा सकती है, पर इससे इतना फर्क पड़ेगा की लोग कायदे के डर से ही बेटियों की भ्रूण हत्या नहीं करेगे|

Beti Bachao Beti Padhao Yojana In Hindi (BBBP Scheme In Hindi)

➜ Beti Bachao Beti Padhao Yojana हमारे देश के लिए बेहद जरुरी योजना है| इस योजना के चलते हमारा देश बेटियों का मूल्य समजने लगा है| और कुछ लोगो की मानसिकता में भी बदलाव आया है की बेटिया हमारा धन है|

➜ इस योजना से केवल बेटियो ही सुरक्षित रहेगी ऐसा नहीं है। इस योजना के तहत बेटिया सुरक्षित भी रहेगी और उनकी पढाई भी अच्छे से हो सकेगी जिससे वह समाज में अपनी पहेचान बना सके और अपना जीवन सम्मान के साथ जी सके|

➜ इस योजना को माननीय श्री प्रधान मंत्री ने हरीयाणा से २२ जनवरी २०१५ को प्रक्षेपित किया गया था|

➜ जैसे की हम जानते है बेटियों की संख्या साल प्रति साल कम हो रही है| हमारे देश में बेटियों की संख्या प्रति 1000 लडको के सामने 1991 में 945, 2001 में 927, और 2011 में 918 लडकिया। लडकियों की संख्या दिन प्रति दिन भारी मात्रा में कम हो रही थी| इसको ध्यान में रखते हुए यह योजना Implement की गयी थी|

➜ इस योजना के लिए हमारी सरकार ने 100 करोड़ का बजट तय किया है| इस योजना की देखरेख तिन लेवेल से हो रही है|

➜ पहेला, राष्ट्रीय स्तर पर – नेशनल टास्क फाॅर्स सेक्रेटरी ऑफ़ MWCD

➜ दूसरा लेवल राजकीय स्तर पर – स्टेट टास्क फाॅर्स सेक्रेटरी

➜ तीसरा, जिला स्तर पर – डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर

Beti Bachao Beti Padhao Scheme Benefits (बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के फायदे)

✔ इस योजना के तहत बेटियों को पढाई के लिए आर्थिक सहाय मिलेगी|

✔ इस योजना के तहत लडकियों को ज्यादा पढाई करने के लिए तक प्राप्त होगी|

✔ इस योजना से बेटियों की शादी के लिए भी आर्थिक सहाय उपलब्ध होगी|

✔ इससे बड़ा फायदा यह होगा की बेटियों के भ्रूणहत्या कम हो गयी है|

✔ इस योजना की वजह से लड़के और लडकियों के बिच का भेदभाव कम होने लगेगा|

Similar questions
English, 7 months ago