Hindi, asked by sweprnaep2114, 9 months ago

Beti bachao beti padhao Vigyapan lekhan and drawings

Answers

Answered by rsultana331
10

Answer:

आखिर हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस अभियान की जरूरत क्यों पड़ी जाहिर है इसके पीछे कन्या भ्रूण हत्या के कारण देश में तेजी से घटता लिंगानुपात है जिसके कारण अनेक सामाजिक समस्याएं समाज में उत्पन्न हो रही है आखिर कन्या भ्रूण हत्या क्यों की जाती है इसके पीछे छुपी मानसिकता क्या है इसके क्या खतरे हैं इसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा है तथा कैसे इस समस्या का निदान किया जा सकता|

मैं माताओं से पूछना चाहता हूं कि बेटी नहीं पैदा होगी तो बहू कहां से लाओगे हम जो चाहते हैं समाज भी वही चाहता है हम चाहते हैं कि बहु पढ़ी-लिखी मिले वीडियो को पढ़ाने के लिए हम तैयार नहीं होते हैं आखिर यह दोहरापन कब तक चलेगा यदि हम बेटी को पढ़ा नहीं सकते तो शिक्षित बहू की उम्मीद करना भी बेमानी है जिस धरती पर मानवता का संदेश दिया गया हो वहां बेटियों की हत्या बहुत ही दुख देती है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जो 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत पर व्यक्त कर रहे थे यह अभियान केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रमों में से एक है| कन्या भ्रूण हत्या लड़कों को प्राथमिकता देने तथा कन्या जन्म से जुड़े निम्न सामाजिक मूल्यों के कारण जान मुझ की की गई हत्या होती है कन्या भ्रूण हत्या उन क्षेत्रों में अधिक होती है जहां के सांस्कृतिक मूल्य लड़के को करने की तुलना में अधिक महत्व देते हैं भारत में यह प्रथा कोई नहीं नहीं है मध्य काल से इस प्रथा के अस्तित्व में आने के प्रमाण मिले हैं जब मुस्लिम आक्रमण कार्य तथा शासक वर्ग के द्वारा लड़कियों का शोषण किया जाता था इनसे बचने के लिए कन्या शिशु को मारने की परंपरा तब से प्रारंभ हुई|

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हिंदी स्लोगन

जिस घर में होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ ।

बेटियों को बराबरी का दर्जा दीजिये, समाज में जागरूकता फैलाइये ।

बेटी नहीं है किसी से कम, बेटी से देश को मिलेगा दम ।

बेटी बढ़ेगी तो देश बढ़ेगा ।

स्वर्ग में चाहते हो स्थान, नारी का करो सम्मान ।

बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी, वह पढ़ेगी , तो बढ़ेगी अगली पीढ़ी ।

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, बेटियों को होगा पढ़ना ।

Attachments:
Answered by deepakkumarkumar4814
0

Answer:

drawing app send nahi kar sakta

Similar questions