beti ke nam patra ka mool uddeshy kya he? spasht kijiye plzz
Answers
¿ ‘बेटी के नाम पत्र’ का मूल उद्देश्य क्या है ?
✎... बेटी के नाम पत्र का मूल्य उद्देश्य एक पिता द्वारा अपनी बेटी की जिज्ञासाओ का शांत करना है।
ये पत्र जवाहर लाल नेहरू ने 1928 में तब लिखे थे जब उनकी बेटी इंदिरा लगभग दस साल की थीं, मसूरी में पढ़ती थीं। जवाहर लाल नेहरू नियमित रूप से अपनी बेटी इंदिरा के पत्र लिखते रहते थे और इंदिरा को ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई?, सौर मंडल कैसे बना?, धरती कैसे बनी?, मानव और पशुओं का जीवन कैसे शुरू हुआ? दुनिया भर में अनेक तरह की सभ्यताएं कैसे विकसित हुईं? भारत की सभ्यता कैसे विकसित हुई?
इस तरह इन पत्रों के माध्यम से नेहरू ने अपनी बेटी की हर जिज्ञासा को शांत करने की कोशिश की है। मूल रूप से अंग्रेजी में लिखें इन पत्रों को बाद में एक पुस्तक के रूप में संकलित किया गया और अनेक भाषाओं में इसका अनुवाद भी हुआ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○