Hindi, asked by karishma2547, 3 months ago

Beti ki kya kya tamamnia hai​

Answers

Answered by guptajitendrabca1
1

एक बेटी की बहुत सारी तमन्ना होती है जैसे -

माथे की बिंदिया को चमचमाने तो दो।बेटियों को दुनिया में आप आने तो॥

करती हैं नाम रौशन सारे जग में,

उनकी मर्ज़ी से पढ़ने-पढ़ाने तो दो।

बेटियां तो हैं ग़ुलशन महकते ग़ुलों का,

पंख तितलियों की तरह फैलाने तो दो।

ग़र बन जाएं अहबाब मां-बाप उनके,

तो अरसा-ए-दहर में फ़तह पाने तो दो

अंधेरे कमरे में जलता दिया हैं बेटियां,

आसमानी तारों की तरह जगमगाने तो दो।

है फ़न कितना इस दहर की बेटियों में,

हमनफ़स के सपने उन्हे सजाने तो दो।

रूठे हुए रब को उन्हे मनाने तो

छू लेंगी एक दिन ये आसमां के तारे,

कामयाबी के शिखर पर क़दम बढ़ाने तो दो॥

होती है हया इनकी आंखों में भी,

नज़रें आसमां से इन्हे मिलाने तो दो

रहती हैं अव्वल ये हर इंतिहां में,

नया इतिहास इनको बनाने तो,

दर्द देती है इनको दुनिया,

मासूम कलियों को मुस्कुराने तो दो।

दुनिया की सबसे बड़ी पूंजी हैं बेटियां,

रहती हैं अव्वल ये हर इंतिहां में,

नया इतिहास इनको बनाने तो।

मासूम कलियों को मुस्कुराने तो दो।

दुनिया की सबसे बड़ी पूंजी हैं बेटियां,

'सर्वप्रिय' इन्हे ख़जाने तो दो||

If you like this then please follow me and give me brillent mark!

Similar questions