Hindi, asked by ranah0995himanshu, 1 year ago

Beti padhao Beti Bachao Vigyapan

Answers

Answered by brianydon
43
बेटा – बेटी दोनों एक समान, यह तो है आपकी शान.
Beta – beti dono ek saman, Yah to hai aapki shan.

 

Slogan 2: जब – जब खड़ी उठी है नारी, हर किसी पर पड़ी है भारी.
Jab – jab khadi uthi hai naari, har kisi par padi hai bhari.

Answered by ankitagulati
30
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध 1 (100 शब्द)

भारतीय समाज में छोटी बच्चियों के खिलाफ भेदभाव और लैंगिक असमानता की ओर ध्यान दिलाने के लिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नाम से प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक सरकारी सामाजिक योजना की शुरुआत की गयी है। हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015, बुधवार को प्रधानमंत्री के द्वारा इस योजना की शुरुआत हुयी। ये योजना समाज में लड़कियों के महत्व के बारे लोगों को जागरुक करने के लिये है। कन्या भ्रूण हत्या को पूरी तरह समाप्त करने के द्वारा लड़कियों के जीवन को बचाने के लिये आम लोगों के बीच ये जागरुकता बढ़ाने का कार्य करेगी तथा इसमें एक लड़के की भाँति ही एक लड़की के जन्म पर खुशी मनाने और उसे पूरी जिम्मेदारी से शिक्षित करने के लिये कहा गया है।

hope it helps u
Similar questions