Hindi, asked by mahek1808, 1 year ago

Bezubaan janvaro ke Prati Manav Adhikar ke sandarbh Mein Apne vichar likhiye​

Answers

Answered by kapilchaudhary2
5

\bold{Hiii . frd }

 <b>

{\mathbb{CORRECT}}

\huge\boxed{\texttt{\fcolorbox{aqua}{grey}{Answer}}}

⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

✔परिचय

मानव अधिकार और शिक्षा एक दूसरे से घनिष्ठ रूप से जुड़े हैं। मानव अधिकारों को समाज में स्थापित करने के लिए यह जरूरी है कि मानवीय गरिमा और प्रतिष्ठा के बारे में जन-जागरूकता लाई जाए। जागरूकता और चेतना के लिए शिक्षा ही सर्वाधिक उपयुक्त साधन है इस दृष्टि से शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत ही मानावाधिकारों की शिक्षा भी शामिल है। यहाँ शिक्षा का उद्देश्य और उसका दायरा भी अत्यंत विस्तृत है। इसमें व्यक्तित्व का समग्र विकास सबसे महत्वपूर्ण है। जिसकी परिधि में बैद्धिक, मानसिक, नैतिक और शारीरिक विकास समाहित है। ऐसी शिक्षा ही समाज में शोषण और उत्पीड़न पर रोक लगाने में कारगर सिद्ध हो सकती है। इसी से संवेदना, सहिष्णुता और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। शिक्षा में सैद्धांतिक पहलुओं के साथ-साथ व्यावहारिक पहलू पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। तभी हम जीवन की उन कठोर सच्चाइयों से परिचित हो सकेंगे जिनकी जड़ गरीबी, शोषण और भेदभाव की मानसिकता में है। हमारा कर्तव्य है कि हम नौजवान पीढ़ी को अच्छी संस्कारों और गुणों से पोषित करें।

____________________________

<html><head><body bgcolor="white"><font size="4" color="red"><b><marquee>☬Hello Curious I Hope this Answer Will Helps You☬</html></head></body></font></b></marquee>

▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬

☜ ⓀⓐpⓘL ☞,

Similar questions