Hindi, asked by s18809ashristy02790, 5 months ago




बगीचे में पेड़-पौधे लगा रहे माली और किसी लड़के की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
7

बगीचे में पेड़-पौधे लगा रहे माली और किसी लड़के की बातचीत का संवाद

लड़का : बाबा या कौन सा पौधा लगा रहे हो।

माली : बेटा. यह गुलाब का पौधा है।

लड़का : अच्छा बाबा, गुलाब के बीज कैसे होते हैं, ये छोटा सा पौधा है, ये कहाँ पर बोया था?

लड़का : बेटा, गुलाब के बीज नहीं होते। गुलाब की कलमें होती हैं। उन्हें तोड़ कर लगाया जाता है। उसी से पौधा बन जाता है।

लड़का : अच्छा आप के बगीचे में और कौन-कौन से फूलों के पौधे हैं।

माली : यहाँ पर गुलाब, बेला, चमेली, गुड़हल, गेंदा, गुलमोहर, सूरजमुखी आदि फूलों के पौधे हैं।

लड़का : अच्छा, बाबा मुझे आपसे फूलों और पौधों के बारे में और जानकारी लेनी है, अभी मेरे स्कूल को देर हो रही है, बाद में आता हूँ।

माली : ठीक है बेटा।

लड़का : नमस्ते बाबा

माली : नमस्ते बेटा

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बढ़ते मोबाइल चलन के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10862412

.............................................................................................................................................

पुत्र को पुरस्कार मिलने पर माता और पिता के बीच संवाद  

https://brainly.in/question/10921270

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by tanvibhalla008
1

Answer:

राहुल - माली काका, ये आप कौन-सा पौधा लगा रहे हो?

माली - बेटा, यह गुलाब का पौधा है।

राहुल - काका, गुलाब के बीज कैसे होते है? ये छोटा-सा पौधा कहां पर बोया था?

माली - बेटा, गुलाब के बीज नहीं होते। गुलाब की कलमें होती हैं। उन्हें तोड़ कर लगाया जाता है। उसी से पौधा बन जाता है।

राहुल - अच्छा, आप के बगीचे में और कौन-कौन से फूलों के पौधे हैं?

माली - यहां पर गुलाब, बेला, चमेली, गुड़हल, गेंदा, गुलमोहर, सूरजमुखी आदि फूलों के पौधे हैं।

राहुल - काका, मुझे आपसे फूलों और पौधों के बारे में और जानकारी लेनी है। अभी मुझे विद्यालय जाने में देर हो रही है। मैं बाद में आपके पास आऊंगा।

माली - ठीक है बेटा।

राहुल - नमस्ते काका।

माली- नमस्ते बेटा।

Similar questions