Geography, asked by aakashthengahe0, 5 months ago

भू आकृति कारकों द्वारा शैलो के मलबे का परिवहन क्या कहलाता है​

Answers

Answered by shishir303
4

भू-आकृति कारकों द्वारा शैलों के मलबे का परिवहन ‘अपरदन’ कहलाता है।

‘अपरदन’ के अंतर्गत शहरों के मलबे की अवाप्ति और उनके परिवहन को शामिल किया जाता है। जब पिंंडों के आकार वाली शैलें यानि चट्टानें अपक्षय और अन्य क्रियाओं के कारण छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाती हैं, तो  भू-आकृति कारक जैसे कि प्रवाहित जल, भूमिजल, वायु, पानी की लहरें, हिमानी और तीव्र धाराएं इन छोटे-छोटे टुकड़ों को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाते हैं। इस तरह के परिवहन को ‘अपरदन’ कहा जाता है। भू-आकृति कारकों द्वारा परिवहन किए जाने वाले चट्टानी मलबे द्वारा घर्षण भी इस तरह के अपरदन में सहयोग देता है। अपरदन द्वारा उच्चावचन का निम्नीकरण होता है, यानि कि अपक्षय अपरदन में सहायक होता है, हालांकि यह आवश्यक नहीं कि अपक्षय अपरदन के लिए जरूरी हो ।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions