भाभी को अंग्रेजी में क्या कहते है
Answers
भाभी को अन्ग्रेजी में sister-in-law कहते हैं।
अन्ग्रेजी भाषा में कोई भी ऐसा रिश्ता जो शादी होने के बाद हमारे साथ जुडा हो उसे in-law कहकर सम्बोधित किया जाता है।
एक और बात यहाँ गौर देने लायक है की अन्ग्रेजी भाषा में भाभी को भी sister-in-law कहा जाता है और ननंद को भी sister-in-law कहा जाता है।
in-law का प्रयोग अपने ससुराल वालों के लिए किया जाता है तो लड़का अपने ससुराल के रिश्तों के लिए in-law शब्द का प्रयोग करता है और ऐसे ही लड़की भी अपने ससुराल वालों के लिए इसी शब्द का प्रयोग कर उन्हें सम्बोधित करती है।
Answer:
Sister in law (सिस्टर इन लॉ).
Explanation:
भाभी को अंग्रेजी (इंग्लिश) में Sister-in-law कहते हैं. भाभी हिंदी भाषा का शब्द है जिसका सम्पूर्ण अर्थ निचे दिया गया है। बड़े भाई की पत्नी को भाभी कहा जाता है। बड़ा भाई कोई भी हो सकता है। जैसे- अपना सगा बड़ा भाई या अपने से बड़ा कोई अन्य रिश्तेदार या मित्र। अमूमन लोगों द्वारा अपने से बड़ी महिलाओं को सम्बोधित करने के लिये भाभी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
भाभी १ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ भाई] बड़े भाई की स्त्री । भोजाई । उ॰— (क) खइबे को कछु भाभी दीन्हों श्रीपति श्रीमुख बोले । फेंट ऊपर तें अंजुल तदुल बल करि हरिजू खाले ।— सूर (शब्द॰) । (ख) दै हौं सकों सिर तो कहँ भाभी पै ऊख के खेत न देखन जैहौं ।— (शब्द॰) ।
भाभी-संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भावी] दे॰ 'भावी' । उ॰— रावन अस तेंतीस कोटि सब, एकछत राज करे । मिरतक बाँधि कूप में डारे भाभी सोच मरे ।— घट॰, पृ॰ ३६५ ।
भाभी को अंग्रेजी में सिस्टर इन लॉ कहते हैं। उल्लेखनीय है की ननद को भी इंग्लिश में Sister-in-law ही बोला जाता है। अतः भाभी को इंग्लिश में Sister in law (सिस्टर इन लॉ) कहते हैं।
#SPJ6