Geography, asked by shivamthakur98, 11 months ago

'भाबर' क्या है संक्षेप में उत्तर दीजिए​

Answers

Answered by shishir303
4

भाबर क्षेत्र उन क्षेत्रों को कहते हैं, जो हिमालय क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियों के दक्षिण की ओर के क्षेत्र हैं। यहाँ पर नदियां पर्वतों से निकलते समय ढाल पर 8 से 10 किलोमीटर चौड़ी पट्टी में अवसाद जमा करती हैं, ऐसे क्षेत्रों को भाबर क्षेत्र कहा जाता है।

व्याख्या ⦂

✎...भाबर हिमालय के दक्षिणी अथवा और शिवालिक पर्वत श्रृंखला के एक नीचे वाला क्षेत्र है। यहाँ पर हिमालय से निकलने वाली नदियां मिट्टी, बालू, कंकड़, गाद आदि अवसाद जमा कर देती हैं, इस अवसाद को भाबर कहा जाता है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions