भंडार गृह के कार्यों पर प्रकाश डालिए।
Answers
भंडारगृह के कार्य
भंडारगृह - भंडारगृह का अर्थ वस्तुओं का बड़ी मात्रा में और समुचित तरीके से संग्रहण तथा आवश्यकतानुसार उन्हें उपलब्ध करवाना| वस्तुओं का उनके उत्पादन अथवा खरीद के समय से लेकर उनकी बिक्री अथवा वास्तविक उपयोग के समय थ बड़ी मात्रा में रखना अथवा परिरक्षण करना होता है| भंडारगृह का प्रयोग वस्तुओं को गर्मी , हवा , आंधी , नमी आदि से बचाने के लिए किया जाता है| भंडारगृह टूट-फुट से होने वाली हानि से भी बचाता है|
भंडारगृह के कार्य :
वस्तुओं का भंडारगृह: भंडारगृह का मुख्य काम बड़ी मात्रा में वस्तुओं का भंडारण करना होता है| वस्तुओं को उत्पादन करके और खरीद करके उनकी खपत के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
वस्तुओं का परिरक्षण: भंडारगृह वस्तुओं को गर्मी , धूल , हवा , नमी आदि से खराब होने से बचाते है| विभिन्न वस्तुओं के लिए उनकी प्रकृति के अनुसार रखने की व्यवस्था की जाती है| भंडारण के कारण वस्तुओं के सड़ने , गलने आदि के कारण होने वाला नुकसान नहीं होता है|
भंडारगृह वस्तुओं की रक्षा करना: भंडारगृह अधिकारी सभी वस्तुओं का ध्यान का रखता है| चोरी , टूट-फूट आदि से वस्तुओं की रक्षा करता है|
परिवहन व्यवस्था: भंडारगृह सभी स्थितियों में व्यापारियों की सुविधा के लिए परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाते है|
Answer:
Q. Highlight the work of store/warehouse
Explanation:
A store or a warehouse is an area where some material either raw material, finished goods are placed. The main function of a store is to handle all material that is coming in or going out, make records of goods movement, keep a record of the overall stock and manage space efficiently.
In store or warehouse, items are placed in a proper order, each item being tagged and placed in its respective position so that it is easier to trace them