Political Science, asked by sx3727571, 5 months ago

भौगोलिक आंकड़े के तीन प्रकार कौन से हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
2

भौगोलिक आंकड़े के तीन प्रकार कौन से है :

भौगोलिक आंकड़े तीन नहीं दो प्रकार के होते है |

स्थानिक आंकड़े व गैर-स्थानिक आंकड़े

व्याख्या :

स्थानिक आंकड़ों से तात्पर्य उन आँकड़ों से होता है, जो किसी स्थान की भौगोलिक किसी को दर्शाते हैं। जैसे किसी स्थान पर स्थित विद्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कॉलोनी, नदी, तालाब, सड़क आदि। इन संरचनाओं को मानचित्र पर लकीरों और प्रतीकों की सहायता से दिखाया जाता है।

गैर स्थानिक आंकड़े आंकड़े होते हैं, जो धरती की किसी जगह के गुणात्मक ज्ञान के बारे में बताते हैं। अंक, व्यक्तियों की संख्या आदि, विद्यालय का नाम, कक्षा, विद्यार्थियों की संख्या आदि अथवा किसी फाइल अभी से जुड़ी जानकारी आदि |

Similar questions