Hindi, asked by abhinavkumar8272005, 7 months ago

' भौगोलिक ' का सही विकल्प है-​

Answers

Answered by ruhisingh234
2

Answer:

भूगोल ' भौगोलिक ' का सही विकल्प है

Answered by Anonymous
1

Answer:

यूनानीः पूर्व ऐतिहासिक विचारों के अग्रगामी

प्रमुख विषेशताएँ

♦ पाँचवीं से तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व के बीच भूमध्य सागर और युगज़िन सागर (काला सागर) के विभिन्न भागों में यूनानी बस्तियाँ स्थापित थीं।

♦ पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में मिलेटस (Miletus) तथा युगज़िन सागर के पास स्थित अन्य बस्तियाँ भौगोलिक खोजों के मुख्य केन्द्र बन गए थे।

♦ लीबिया के पश्चिमी तट के सहारे हानो की आरम्भिक खोज यात्रा और सिकन्दर के पूर्व की ओर प्रस्थान ने दूर के देशों के बारे में यूनानियों को वास्तविक ज्ञान उपलब्ध कराया।

♦ सिकन्द्रिया में प्रसिद्ध संग्रहालय और पुस्तकालय की स्थापना ने यूनानी विद्वानों को ज्ञानार्जन के लिए प्रेरित किया। इसी संग्रहालय और पुस्तकालय में इरेटोस्थनीज (Eratosthenes) और हिपार्कस (Hipparchus) ने पृथ्वी को नापने, उसके आकार एवं परिधि के संबंध में वैज्ञानिक अवलोकन किये थे।

अब हम प्रमुख यूनानी भूगोलवेत्ताओं के बारे में संक्षेप में जानेंगे।

Similar questions