Hindi, asked by adipti7lotus, 18 days ago

भाग्य बड़ा या साहस इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by geetakewalramani005
1

Answer:

भाग्य ने कहा-“सबसे बड़ा मैं हूँ। मैं जब जिसे चाहूँ राजा से रंक बना हूँ और रंक से राजा बना हूँ।” आगे भाग्य ने कहा-कोई कितना ही साहसी क्यों न हो, यदि उसके भाग्य में सुख नहीं है तो उसे साहस के बल पर सुख कदापि नहीं मिल सकता।”

साहस ने कहा, “मान लो किसी के भाग्य में लिखा है कि उसे जंगल में अपार धन मिलेगा। अब अगर उस आदमी में साहस होगा, तभी तो वह जंगल में जाएगा। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि साहस भाग्य से बड़ा

|| अर्थात दोनों ही समान है||

Explanation:

please mark me as a brainlist

Similar questions