Hindi, asked by rimzimagrawal24, 1 year ago

भाग्यशाली का समास विग्रह कीजिये और समास का नाम बताइये​

Answers

Answered by shishir303
1

भाग्यशाली का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

भाग्यशाली  ➲ भाग्य से परिपूर्ण

समास भेद : कर्मधारण्य समास

✎... कर्मधारण्य समास में पहला पद विशेषण का कार्य करता है तथा दूसरा पद उसका विशेष्य होता है अर्थात पहला पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय होता है।

यहाँ पर प्रथम पद द्वितीय पद के लिये एक विशेषण का कार्य कर रहा है, यानि पहला पद ‘भाग्य’ एक उपमान है, और ’शाली’ उपमेय है, इसलिये यहाँ पर ‘कर्मधारण्य समास’ होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए—  

चौराहा,कमल नयन,पीतांबर, दृष्टि हीन,माता -पिता, पेट भर ,यथाशक्ति, पुरुषोत्तम, राजकुमार, लाल मिर्च, नीलकंठ, रात-दिन, महात्मा, त्रिकोण एवं भयाकुल ।  

https://brainly.in/question/17676218  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by saraswathin685
0

Answer:

भाग्यशाली हम आपके लिए समान नहीं हैं, मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और यह संदेश उसी के लिए है

Similar questions