Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

भागते हुए चोरों में से कुछ पकड़े गए। पदबंध का नाम है -
संज्ञा पदबंध
सर्वनाम पदबंध
विशेषण पदबंध
क्रिया पदबंध​

Answers

Answered by laxmikuma03
12

Answer:

भागते हुए चोरों में से कुछ पकड़े गए। पदबंध का नाम है -

संज्ञा पदबंध

सर्वनाम पदबंध

विशेषण पदबंध

क्रिया पदबंध

Explanation:

Answer is क्रिया पदबंध

I hope you understand

Answered by chamilmajumder
1

Answer:

भागते हुए चोरों में से कुछ पकड़े गए। पदबंध का नाम है -विशेषण पदबंध

विशेषण पदबंध परिभाषा – जब कोई पद समूह किसी संज्ञा, सर्वनाम की विशेषता बताए तो उसे विशेषण पदबंधकहते हैं।

विशेषण पदबंध में एक पदबंध शीर्ष पद पर स्थित होता है तथा शेष पद प्रविशेषण बनकर प्रयुक्त होते हैं। जैसे – कपिल बहुत अच्छा खिलाङी है। यहाँ 'बहुत अच्छा' विशेषण पदबंध है क्योंकि यह खिलाङी की विशेषता प्रकट करता है। 'अच्छा' शीर्ष पद है तथा 'बहुत' प्रविशेषण 'अच्छा' की विशेषता प्रकट कर रहा है।

Explanation:

जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे पद कहते हैं और जब एक सेअधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं, तब उस बँधी हुई इकाई को ‘पदबन्ध‘ कहते हैं।

शब्द- वर्णों के स्वतंत्र व सार्थक मेल को शब्द कहते है।

जैसे- कमल, फूल, तालाब, सुंदर, खिलना, बहुत आदि।

पद- व्याकरणिक नियमों में बंधकर जब शब्द प्रयुक्त हो जाता है तब वह पद बन जाता है।

Similar questions