Hindi, asked by ry9565909, 1 month ago

भागय कथाकाे मुल भाव लाेख​

Answers

Answered by pradeepkrjha57
0

Answer:

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर चर्चा हुई। श्रद्धालुओं ने गीत-नृत्य का घंटों आनंद उठाया। इस बीच कथावाचक पंडित गिरधारी शरण शस्त्री ने भगवान की माखन चोरी लीला और पूतना वध जैसे रोचक प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि भगवान की लीला जीवनोपयोगी है, इसे आत्मसात कर हम अपना लोक और परलोक दोनों सुधार सकते हैं। भगवान कृष्ण की लीला के प्रसंग को सुनाते हुए बताया कि भगवान सिर्फ भाव के भूखे होते हैं।

Similar questions