Hindi, asked by abhishekdeshmukh458, 7 months ago

भाई बहन की बीमारी डॉक्टर और अस्पताल इंजेक्शन का भय बीमारी बच्ची का समझाना सब का स्वस्थ होना घर वापसी​

Answers

Answered by bhatiamona
27

भाई बहन की बीमारी डॉक्टर और अस्पताल इंजेक्शन का भय बीमारी बच्ची का समझाना सब का स्वस्थ होना घर वापसी

भाई और बहन आपस में दोनों बहुत प्यार करते थे | बहन भाई से बहुत छोटी थी | एक दिन बहन बीमार हो जाती है | भाई , बहन को डॉक्टर के पस लेकर जाता है | डॉक्टर इसे तो बुखार है , इसे यही पर एडमिट करना पड़ेगा |

                   बहन छोटी थी | वह बहुत डर गई थी | उसे अस्पताल और इंजेक्शन से बहुत डर लगता था | भाई का अपनी बहन को समझाना और बीमारी को दूर भगाने के लिए हिम्मत देना | भाई की बातों को समझने के बाद हिम्मत मिलने के बाद बहन ने अपना इलाज अच्छे से करवाया और स्वस्थ्य होकर वापिस आ गई |

Similar questions