भाई बहन का रिश्ता अनूठा होता है इस विषय पर अपने विचार?
Answers
Answer:
मित्र यह बात बिलकुल सच है की हर राहत बिलकुल अनमोल होती है लेकिन भाई कर बहन का रिश्ता सबसे अलग होता है। वैसे तो जो कोहक से भाई-बहन आते हैं उसी से भाई-भाई भी आते हैं लेकिन ज्यादातर मुसलमानों में अक्सर अनबन हो जाती है। इसकी कारन यह है की उनकी पत्नियां प्राथमिकता: दो अलग-अलग परिवारों और संस्कारों में पली-बड़ी होने से वे आपस में बिलकुल भी समन्वयमेल नहीं बिठा पाती हैं और अपने पतियों का कण बहकर उकसाती रहती हैं आप आप इनसे बिलकुल दूर रो, लेकिन भाई- बहन का रिश्ता सचमुच बड़ा ही विचित्र है। जबकि भाई अपनी बहन को कुछ ख़ास देता है भी नहीं है और बहन भी उससे कोई विशेष उम्मीद नहीं करती है, वह केवल यही चाहती है। प्यार उसका भाई उसके प्रति अपने प्यार को बनाए रखता है। और भाई भी अक्सर यही चाहता है। इस रिश्ते में कहीं किसी का कोई लेशमात्र भी स्वार्थ नहीं होता है जबकि अन्य रिश्तों में यह हो सकता है इसलिए भाई और बहन का रिश्ता सबसे बिलकुल अलग होता है।
Explanation:
hope this helps u
भाई बहन का रिश्ता अनूठा होता है इस विषय पर अपने विचार ?
भाई-बहन का रिशता इस दुनिया में सबसे अलग है , इस विषय में मेरे विचार इस प्रकार है :
व्याख्या :
भाई-बहन का रिशता बहुत प्यारा होता है , दोनों आपस में बहुत प्यार करते है और आपस में बहुत लड़ाई भी करते है | दोनों एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते | दोनों एक दूसरे की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते है | भाई हमेशा अपनी बहन के लिए अच्छा सोचता है , उसे सही रास्ता दिखता है | बहन अपने भाई की गलतियों में साथ देती है और उसे बचाती भी है | बहन जब भी अपने भाई के साथ होती है , वह हमेशा अच्छा महसूस करती है | राखी भाई-बहन का त्योहार है | इस दिन सभी भाई-बहन आपसी रिश्ते को और मजबूत करते है और रक्षा का वचन देते है |