Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

भाई के बुलाने पर घर लौटते समय लेखक के मन में किस बात का डर था?

Answers

Answered by nikitasingh79
240

उत्तर :

लेखक अपने साथियों के साथ जाड़ों के दिनों में बेर खाने गया हुआ था। जब गांव के एक आदमी ने उसे बताया कि उसका बड़ा भाई उसे बुला रहा है, तो वह डर गया उसके मन में कई तरह के विचार उठने लगे। उससे अपने भाई से पिटने का डर सताने लगा उसके समझ में नहीं आ रहा था कि उसे किस अपराध की सजा दी जाएगी। लेखक को इस बात की अंदेशा था कि शायद बेर तोड़कर खाने के अपराध के कारण उसकी पिटाई हो। बड़े भाई के हाथों मार पड़ने के डर से ही वह घर में डरते-डरते घुसा था।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by neetugoel798
73

Answer

लेखक अपने साथियों के साथ झरबेरी के बेर तोड़ रहा था उसी समय गाँव के एक आदमी ने ज़ोर से पुकारकर कहा कि उनका भाई बुला रहा है, जल्दी घर जाओ। इस पर लेखक डर गया कि भाई ने क्यों बुलाया है? उससे क्या कसूर हो गया है? कहीं बेर खाने पर न नाराज़ हों। उसे मार पड़ेगी और इसी पिटने के भय से वह सहमा-सहमा घर पहुँचा।

please mark me as brainliest please

Similar questions