भाई के बोलने पर घर लौटने समय लेखक के मन में किस बात का डर था
Answers
Answer:
भाई के बुलाने पर घर लौटते समय लेखक के मन में भाई के हाथ से पिटाई खाने का डर था। लेखक को लग रहा था कि बड़े भाई को बेर तोड़ने वाली बात पता चल गई होगी और इसलिए वे उसे पीटने के लिए बुला रहे होंगे। पिटाई के खयाल से ही लेखक का दिल दहल उठा था।
Pls follow me ....
Answer:
लेखक अपने साथियों के साथ जाड़ों के दिनों में बेर खाने गया हुआ था। जब गांव के एक आदमी ने उसे बताया कि उसका बड़ा भाई उसे बुला रहा है, तो वह डर गया उसके मन में कई तरह के विचार उठने लगे। उससे अपने भाई से पिटने का डर सताने लगा उसके समझ में नहीं आ रहा था कि उसे किस अपराध की सजा दी जाएगी। लेखक को इस बात की अंदेशा था कि शायद बेर तोड़कर खाने के अपराध के कारण उसकी पिटाई हो। बड़े भाई के हाथों मार पड़ने के डर से ही वह घर में डरते-डरते घुसा था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
make my answer brainliest
plssssssssss