भाई के पास एक पत्र लिखे जिसमे हॉस्टल के भाई के पास एक पत्र लिखे जिसमे हॉस्टल के बारे
Answers
Answer:
३४-४३२ कुशीनगर
भागलपुर , पटना
दिनांक : 15 मार्च 2020
प्रिय अनुज
स्नेह दुलार
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मुझे खुशी हुई कि तुम अब छात्रावास / हॉस्टल में रहते हो ।
मुझे यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई कि तुम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से समझने लगे हो और उसे पूरा करने के लिए तत्पर हो । आशा है तुम्हारा मन छात्रावास में लग गया होगा और वहां के छात्रों से भी मित्रता हो गई होगी । सभी से प्रेम पूर्वक रखना क्योंकि अगर तुम उनका साथ दोगे तभी वह तुम्हारा साथ देंगे । अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान देना ।
तुम्हारा बड़ा भाई
आकाश
Answer:
पटना 01
03 . 11 . 2018
आदरणीय भईया
सादर प्रणाम !
यहां का समाचार सकुशल हैं, आशा करता हूं कि वहां भी सब कुशल और मंगलमय होंगे। आपके पत्र की प्रतीक्षा में हूं। भईया, आपको एवं मां - पापा को यह जान कर बेहद खुशी होगी की मैं स्नातक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ हूं। विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 विद्यार्थीयों में मैंने 5 वां स्थान प्राप्त किया है। भईया मैं जीवविज्ञान विषय में मास्टर डिग्री हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय जाना चाहता हूं। कृपया मेरी मदद करें।
मां - पापा को मेरा प्रणाम कहियेगा। आपके पत्र का इंतजार करूंगा।
आपका भाई
प्रतीक रत्न